मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेताओं में नेतृत्व व एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ अपने चरम पर पहुंच चुकी है, जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भाजपा संगठन और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के निर्देशों की साफ अवहेलना करते हुए, बाढ़ को लेकर सरकार के प्रति समानांतर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा संगठन ने जहां अपने प्रदर्शन की तारीख 20 सितंबर तय की है वहीं शिवराज सिंह चौहान का व्यक्तिगत प्रदर्शन 22 सितंबर को रखा गया है, यह जनता के प्रति शिवराज की चिंता को कम उनकी व्यक्तिगत महात्वाकांक्षा बेचैनी व छटपटाहट को अधिक दर्शा रहा है।
श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि पिछले दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की पराजय के बाद उसके नेताओं के पास कोई काम नहीं बचा है और नेतृत्व को लेकर उनमें एक प्रतिस्पर्धा चल रही है जो काफी आक्रामक हो गई है शिवराज सिंह चौहान नरोत्तम मिश्रा गोपाल भार्गव नरेन्द्र सिंह तोमर प्रभात झा जैसे नेता अपना वर्चस्व दिखाने के लिए समय-समय पर अपनी गतिविधियों और उलजलूल बयानों के द्वारा लगातार प्रदेश संगठन और उसके अध्यक्ष राकेश सिंह के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
भाजपा नेताओं में मची एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ : शोभा ओझा