गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं नरेला क्षेत्र के वार्ड 69 रहवासी

एक तरफ सरकार व प्रशासन स्वच्छता को बढ़वा देने के लिए तरह-तरह के आयोजन नुक्कड़ नाटक एवं स्लोगन से लोगों को जागरूक कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 69 अशोक विहार बैंक नगर में घरों के सामने नाली का गंदा पानी बह रहा है जगह-जगह फैली गंदगी से सरकार के इस अभियान की हवा निकल रही है काफी समय से सफाई नहीं होने के कारण वार्ड वासियों में पार्षद के खिलाफ रोष बना हुआ है उन्होंने मांग की है कि वार्ड में सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए इन गंदगी के ढेरों को उठाने की जहमत नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है गंदगी के ढेरों से उठने वाली बदबू के कारण आस-पास के क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके कारण  घरों में में बैठना तक मुश्किल हो जाता है। लावारिस पशु उस गंदगी में मुंह मारते रहते है जिससे गंदगी आस-पास फैलती रहती है


रिजवान हसन का कहना है
गंदगी के बारे में कई बार वार्ड के पार्षद से शिकायत की है, लेकिन साल भर से ना कोई पार्षद आया ना कोई अधिकारी ने देखा जिससे गंदगी से बदबू और मच्छर पनप रहे है।