भोपाल। नगर निगम का सूअरों को पकड़ने के लिए घूम रहा अमला सिर्फ अपनी ड्यूटी पूरी करता है। सूअर सड़क पर बैठे रहते हैं और शिकायत के बाद आई अमले की गाड़ी आगे बढ़ जाती है। रहवासियों ने अब यह शिकायत जिला प्रशासन में की है। इस शिकायत में कहा गया है कि नगर निगम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे और अशोका में आवारा जानवरो का आतंक इतना बड़ गया है कि लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे।
यहां आकर जानकारी लें निगम अधिकारी
रहवासियों ने इस संबंध में जिला प्रशासन व नगर निगम में पत्र भेजकर कहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों को अशोका गार्डन का दौरा कर आवारा जानवरो के आंतक को आकर देखना चाहिए।